-जल पुलिस की टीम ने उसको सकुशल बाहर निकाल लिया
अयोध्या। पुराने सरयू पुल से मंगलवार की सुबह एक साधु ने सरयू में छलांग लगा दी। जानकारी के बाद जल पुलिस की टीम ने उसको सकुशल बाहर निकाल लिया। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में सुबह लगभग पांच बजे पुराने सरयू पुल से एक साधु ने नदी में छलांग लगा दी। हल्ला-गुहार पर घाट पर तैनात जल पुलिस ने स्टीमर तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत कर नदी में डूब रहे साधु को बाहर निकाला । इसके बाद ठंड से बचाने के लिए उसके कपड़े बदलवाए।
जल पुलिस प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि साधु ने अपना नाम-पता गोविंद दास (27) पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल निवासी ग्राम खेरी थाना गरगठा जिला झांसी बताया। उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है।वह गांव स्थित एक मंदिर का सर्वराहकार बनाया गया था और पूजा-पाठ तथा देखरेख करता था।
साधु का कहना है कि गांव वालों के रवैए से वह परेशान था और स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी। कोई कार्रवाई न होने के चलते जान देने के लिए सुबह सरयू पुल से नदी में कूदा था। जिसको आरक्षी नित्यानंद यादव व लालमणि के अलावा गोताखोर मोनू, कपिल,अनिल,मनीष मांझी की मदद से बचाया गया है।