-निरीक्षण के बाद बंदियों को वितरित किया गर्म वस्त्र
अयोध्या। मंगलवार को जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा ने जिला कारागार का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद बंदियों को गर्म वस्त्र वितरित किया था जेल अधिकारियों को जरूरी हिदायत दी।
कारागार पहुंचे जिला जज रणंजय कुमार वर्मा ने कारागार के अधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह और एसएसपी राजकरन नैय्यर के साथ साफ़-सफाई और व्यवस्था देखी।
जिला कारागार के डाक्टर से बंदियों के भोजन की गुणवत्ता, दवाईयों की उपलब्धता, बन्दियों की समस्याओं आदि की जानकारी ली तथा बन्दियों को गर्म वस्त्र का वितरण किया। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा,जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।