in ,

मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने किया हड़ताल, कामकाज ठप

गोसाईगंज। राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को गोसाईगंज व ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चत कालीन हड़ताल पर चले गये। जिससे ग्रामीण डाकघरों में पूरी तरह से काम काज प्रभावित हो गया है।
     ग्रामीण डाक सेवक संदीप मिश्रा धर्मराज सिंह दिनेश कुमार संध्या उषा सिंह प्रियंका सिंह शिव बहादुर सिंह जंग बहादुर वर्मा ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि सरकार कमलेश चन्द्रा कमेटी की रिपोर्ट लागू कर 1 जनवरी 2016 से एरियर दे। ग्रेज्युटी की सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाए। ग्रुप इंश्योरेंस भी 5 लाख किया जाए और ग्रामीण डाक सेवकों को 12, 24, 36 वर्ष की सेवा पर प्रोमोशन दिया जाए। साथ ही प्रतिवर्ष 30 दिन का अर्जित अवकाश मिले, बिना उपयोग अधिकतम अवकाश जोड़ने की सीमा 180 दिन की जाए। संयुक्त चाइल्ड एज्युकेशन अलाउंस दो बच्चों हेतु प्रतिवर्ष 12 वर्ष दिया जाए, ग्रामीण डाकसेवकों का टीआरसीए का 10 प्रतिशत एसडीबीएस मद से वसूला जाए और इसी दर से सरकार अपना शेयर प्रदान करें। सभी शाखा डाकघरों का काम आठ घंटे किया जाए और ग्रामीण डाकसेवकों को शिविर सर्वेंट का दर्जा दिया जाए। इस मौके पर गोसाईगंज उप डाकघर पर सुनील पांडे सदाफर जगदीश बनवारीलाल अशोक तिवारी कर्ण सिंह ओमप्रकाश राजकुमार यादव सहित राज कुमारी प्रियंका सिंह संध्या उषा सिंह आदि ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बीओबी की गोसाईगंज शाखा पूरे भारत में सर्वाधिक आधार बनाने वाली बैंक शाखाओं में शामिल

समाधान दिवस में बच्चे संग महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास