मुद्रा लोन के वितरण में नम्बर वन है अयोध्या रीजन : एन.आर. प्रधान
अयोध्या। बैंक ऑफ बड़ौदा की गोसाईगंज शाखा पूरे भारत में सर्वाधिक आधार बनाने वाली बैंक शाखाओं में शामिल है उक्त जाकारी बीओबी के रीजनल मैनेजर एन.आर. प्रधान ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि मुद्रा लोन के सम्बंध में यह रीजन जोन में नम्बर वन है। नियावां ब्रांच द्वारा एक करोड़ 52 लाख रूपये का मुद्रा लोन का वितरण किया गया। यहां के एक व्यवसायी द्वारा लोन को लेकर उल्लेखनीय प्रगति करने पर दूरदर्शन टीम डाक्यूमेंट्री का निर्माण करने आ रही है।
उन्होने बताया कि रीजन में पांच जिले व 42 ब्रांच है। यहां तीन हजार दो सौ चालीस करोड़ का व्यवसाय सालाना होता है। बैंक का सबसे ज्यादा ध्यान एग्रीकल्चर बेस लोन को लेकर रहता है। किसान क्रेडिट कार्ड, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लोन वितरित किये गये है। बैंक में सारे फाईनेंशन सोल्यूशन एक छत के नीचे मिलता है। बैंक के द्वारा समाज के हित में कई कार्य किये गये है। पार्क को गोद लेना, कई संस्थाओं को वाटर कूलर देना जैसे कार्य इसमें शामिल है। लघु व मध्यम उद्योग को विकसित करने के लिए लोन भी दिया जा रहा है। बैंक आफ बड़ौदा नियावां ब्रांच के चीफ मैनेजर डीके त्रिपाठी ने बताया कि बैंक के एक करंट एकाउन्ट का संचालन करने वाले दवा व्यवसायी के अच्छे टर्नओवर के बाद उसे खुद बुलाकर उन्होने पांच लाख की लिमिट दे दी। इस लिमिट के बाद उसका टर्नओवर अब करीब 35 लाख महीना हो गया। उसके जीएसटी रिर्टन से जब मिलान करने के बाद टर्नओवर व बिल पर्चे वास्तविक निकले तो बैंक ने लिमिट को दस लाख कर दिया। जिसकी कवरेज के लिए दूरदर्शन की टीम यहां आ रही है।