बिना हेलमेट बाइक चालकों को भेंट किया गुलाब

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का डीएम ने किया शुभारम्भ

अयोध्या। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बस स्टेशन, सिविल लाइन में 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चालकों व बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहनों को चला रहे व बैठे लोगो को रूकवाकर गुलाब का फूल भेंट किया और उन्हें सलाह दी कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन तथा बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहनों को न चलायें। इससे हम तमाम दुर्घटनाओं से बचेगें और हमारे किसी भी प्रकार से दुर्घटना में पीड़ित होने के बाद परिवार के लिये जो परेशानियां आती हैं, बचाव कर सकते है। उन्होनें कहा कि लोगो को हम प्रोत्साहित कर रहे कि हेलमेट व सीट बेल्ट आपके ही बचाव, सुरक्षा व परिवार के हित के लिये है। अतः अब हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट लगायें और दुर्घटनाओं से बचें। सम्भागीय परविहन अधिकारी सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज के इस आधुनिक जीवन में दो पहिया चार पहिया वाहन हमारे जीवन का अभिन्न अंग है हमें स्वयं को जागरूक होने व सजग हरने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी वी.के. अस्थाना, एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय, आरटीओ शिखर ओझा, एनएचआई अधिकारी विनय शर्मा, एआरटीओ, सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, सीओ सिटी धनंजय कुशवाहा, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी जीएस रविकुल व एसडी पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya