मसौधा ब्लाक के पोरा शाखा में लगाया गया कैम्प
अयोध्या। बुधवार को मसौधा ब्लाक के पोरा शाखा डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खोलने का कैम्प मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने लगाया जिसमें मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने शिरकत करते हुए कहा कि भारत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया योजना के अंतर्गत पेपरलेस तथा ऑनलाइन सुबिधा से लैस यह इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सरकार के सपनों को साकार कर रहा है इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खोल देने मात्र से ही ग्राहक ऑनलाइन होते हुए मनीट्रांसफ़र, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज के साथ साथ बिजली के बिलों का भुगतान कर सकता है । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी भी डाकघर में खाता खुलवाकर मोबाइल एप के माध्यम से लाभ ले सकते है । साथ ही श्री दुर्गापाल ने यह भी बताया कि इस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से घर बैठे पैसा जमा व निकालने की सुविधा पोस्टमैनों के द्वारा मिल सकेगा तथा शीघ्र ही इसी बैंक के माध्यम से अन्य सरकारी छूट व सुविधाओं को ग्रामीण व किसानों को देने पर सरकार विचार कर रही है । इस दौरान ग्राम प्रधान राम किशोर यादव ने डाक विभाग के गांव में आकर खाता खोलने की तारीफ करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते के बारे में कहा कि अब हमें अपने घर से दूर बैंकों के चक्कर नही लगाने होंगे इससे मजदूर किसानों का समय बचेगा और धन भी सुरक्षित रहेगा । इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि कैम्प के दौरान 339 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता खोला गया है डाक सर्वेक्षक तुलाराम, शाखा पोस्टमास्टर, दुर्गेश वर्मा, मुकेश यादव, रोहित कुमार, अजीत कुमार, कुंवर बहादुर पाण्डेय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।