The news is by your side.

कड़ी सुरक्षा के बींच पैत्रिक गांव में हुआ रामपाल का अन्तिम संस्कार

मिल्कीपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के जीडी गैस गोदाम इंचार्ज रामपाल के शव का बृहस्पतिवार दोपहर मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके पैतृक गांव खंडासा थाना क्षेत्र के रामपुर गौहनिया मजरे अण्डूतारा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञात हो कि बुधवार दोपहर जीडी गैस गोदाम पर गैस लोड करवाते समय रामपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । हत्या के बाद बृहस्पतिवार भोर में हत्या के बाद रामपाल का शव पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। सुबह अंतिम संस्कार के समय उनके परिजन गैस एजेंसी के मालिक को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए। प्रशासन द्वारा गैस एजेंसी के मालिक को बुलाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके भाई रामबिहारी ने दी। मृतक की पत्नी सावित्री 45 वर्ष व उनके बेटों जयप्रकाश 14, दुर्गेश कुमार 7 का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई राम बिहारी ने बताया कि रामपाल ने गैस एजेंसी से सालों पहले नौकरी छोड़ दी थी डेढ़ महीने पहले फिर से नौकरी शुरू की थी नौकरी शुरू करने के बाद से वे घर भी नहीं आए थे। उनकी किसी से कोई जानी दुश्मनी भी नहीं थे। पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने ढाढ़स बंधाते हुए उचित कार्यवाही कराए जाने का भरोसा दिलाया। क्षेत्राधिकारी राजेश राय, थानाध्यक्ष खंडासा , थानाध्यक्ष इनायतनगर भारी पुलिस बल के साथ अंतिम संस्कार स्थल पर डटे रहे। अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

Comments are closed.