in ,

नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुई रामनगरी

-राम की पैड़ी पर बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग

अयोध्या। नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामनगरी अयोध्या योगमय नजर आयी। राम की पैड़ी पर का योग दिवस भव्यता से आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डा. धन सिंह रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना,सांसद लल्लू सिंह, मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी सहित पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी सहित अनेक मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों के अलावा डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित स्वयंसेवी संगठनों ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भागेदारी की।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के मंत्री धन सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि बड़े गर्व की बात है कि मुझे अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल रहा है। मैं इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से तथा व्यक्तिगत तरफ से सभी को बधाई देता हू। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं सभी लोगों का राम पैड़ी में स्वागत करता हूं तथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन मे प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी को बधाई देता हूं। आज हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका के न्यूयार्क शहर में योग करेंगे तथा लोगों को संदेश देंगे। उ

क्त अवसर पर मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि योग मन एवं तन को शुद्ध करता है आज रामनगरी में सभी का स्वागत करता हूं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी गण, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, अनेक अधिकारीगण, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि के अलावा जनपद के स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण आदि ने भाग लिया।

पतंजलि योगपीठ के आचार्यो द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। केन्द्र प्रभारी कमलेश दास सहित अन्य संत महंत आदि उपस्थित रहे तथा आज का हर घर योग के नारे एवं जय श्रीराम के नारे के साथ सभी ने उद्घोष किया तथा सभी ने सहयोग किया एवं सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नहीं रहे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव , आकस्मिक निधन से शोक की लहर

अयोध्या के पांच स्थलों पर तीन हजार अधिक लोगों ने किया योग