-अगले वर्ष भव्य मंदिर में विराजमान होंगे रामलला
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे रामलला के भव्य मंदिर के भूतल के खंभों पर बीम रखने का काम शुरू हो गया है। गुरूवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने इसके चित्र जारी किए हैं। बीम के बाद छत बनाई जाएगी, जिसके गर्भगृह में अगले साल मकर संक्रांति या आसपास के किसी शुभ मुहूर्त में रामलला विराजमान हो जाएंगे।
भूतल के खंभों पर रखी जा रही बीम
भूतल के खंभों पर रखी जा रही बीम के पत्थरों में बहुत बारीक और सुंदर सी नक्काशी की गई है। राम मंदिर ट्रस्ट की देखरेख में यह कार्य बहुत ही तेज गति से चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बीम का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।