प्रदेश संगठन मंत्री ने गठित करायी अयोध्या जिला इकाई
अयोध्या। उपजा अयोध्या जिला इकाई का गठन प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवान की उपस्थिति में किया गया। गठित कमेटी में अयोध्या जिलाध्यक्ष का दायित्व राजेन्द्र तिवारी को सौंपा गया जिसका मौजूद सदस्यों ने उत्साह से स्वागत किया।
गठित कमेटी में रामतीर्थ विकल व प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को संरक्षक, अशोक तिवारी उपाध्यक्ष एवं महामंत्री के पद पर डीके तिवारी का चुनाव किया गया। संगठन मंत्री पद पर सुरेंद्र बहादुर सिंह ,कोषाध्यक्ष तरुण कुमार गुप्ता एवं कार्यकारिणी में बजरंगी साहू ,चंद्र मोहन श्रीवास्तव ,अशोक श्रीवास्तव का निर्वाचन किया गया। बैठक में संतोष भगवन ने संगठन के विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि उपजा आज विश्व के 210 देश देशों में क्रियाशील है। किसी भी प्रकार की उम्र में संगठन हर संभव मदद करता रहा है ।बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें रतन दीक्षित जी जैसा ईमानदार अध्यक्ष मिला है जिसने पत्रकारों के लिए अपना जीवन अर्पित कर रखा है । हमारा संगठन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए दिन-रात प्रयासरत है। बैठक में प्रतापगढ़ जिला इकाई उपजा के मंत्री संतोष पांडे उपाध्यक्ष अनिल विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।