दर्जनों आधार अपडेशन एवं नामांकन केन्द्रों किया का औचक निरीक्षण
अयोध्या। पूरा, मया, दर्शननगर फैजाबाद सिटी, साहबगंज, बारुन तथा फैजाबाद कचेहरी डाकघर में आधार अपडेशन एवं नामांकन केन्द्र का औचक निरिक्षण मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने अपने व्यवसाय व् तकनीकी टीम के साथ किया द्य इस दौरान पूरा, मया, तथा बारुन के सबपोस्टमास्टर पर आधार अपडेशन एवं नामांकन नही किए जाने पर जमकर विफरे और हिदायत दिया कि आधार अपडेशन एवं नामांकन नही करने पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। इस दौरान फैजाबाद सिटी साहबगंज के पोस्टमास्टर को आधार अपडेशन एवं नामांकन के कार्य को गति देने के लिए निर्देश दिया और इस दौरान श्री दुर्गापाल ने बताया कि हम सभी के अच्छे आचरण एवं मेहनत से आज भी डाक विभाग के प्रति लम्बे अरसे से आम जनमानस का विश्वास एवं अच्छी छवि बनी हुई है, इसे कायम रखने का दायित्व हम लोगों का है और इस विश्वास को किस प्रकार बनाए रखा जाये इस विषय पर हमें जागरूक होने की जरूरत है । साथ ही श्री दुर्गापाल ने कहा कि श्री दुर्गापाल ने बताया कि भारत सरकार के महत्वपूर्ण कदमो में से एक आधार कार्ड बनवाने व अपडेट कराने की सुविधा डाकघरों में उपलब्ध करा देने से नागरिको इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा एवं पैसे की भी बचत हो सकेगी द्य इसके अतिरिक्त फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों एवं गलत आधार बनवाने वालो दोनों से देश को सुरक्षित भी किया जा सकेगा। इस दौरान मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह बताया कि फैजाबाद एवं अम्बेडकरनगर जनपद में फैजाबाद प्रधान डाकघर, अयोध्या, पूरा, मया, दर्शननगर फैजाबाद सिटी, साहबगंज, बारुन, फैजाबाद कचेहरी, मोतीनगर, बीकापुर, चैरेबाजार, कुचेरा, मिल्कीपुर, कुमारगंज, खंडासा, सोहावल, भेलसर, रुदौली, मवई, पटरंगा, बारुन, मीरमऊ, हरिंगटनगंज, अमानीगंज, खपराडीह, गोसाईगंज तथा अकबरपुर प्रधानडाकघर, भीटी, महरुवागोला, टांडा, इल्तिफातगंज, कटेहरी, महबूबगंज, बरियावन, जलालपुर, मालीपुर, जंहागीरगंज, रामनगर, बसखारी सहित 53 आधार अपडेशन एवं नामांकन केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध है द्य इस दौरान डाक निरीक्षक सोनेलाल, सिस्टम मैनेजर अतुल उपाध्याय साथ मौजूद रहे द्य इसके साथ ही श्री दुर्गापाल ने दोनों जनपदों के उपमण्डलीय अधिकारियों को आधार अपडेशन एवं नामांकन केन्द्रों का दो दिन के अन्दर निरीक्षण करके आख्या देने के निर्देश भी दिया ।