in ,

कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन ही श्रेयस्कर : संतोष कुमार देव पाण्डेय

शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

अयोध्या। कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन ही श्रेयस्कर है। सदैव शिक्षा की गुणवत्ता पर अवश्य ध्यान देना चाहिए । उक्त विचार मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षक संकुल सदस्यों की उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने व्यक्त किये। खंड विकास अधिकारी सभागार हैरिंगटनगंज में  संपन्न इस कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी एवं  मुख्य विकास अधिकारी  के निर्देशन व मार्गदर्शन में हो रहा है।

कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में आई टी आई के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार लाल एवं जिला समन्वयक (एमडीएम) विनय त्रिपाठी मौजूद रहे ,सभी एआरपी एवं नोडल संकुल शिक्षकों द्वारा बैज व माल्यार्पण कर स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदर्श शिक्षक अनूप मल्होत्रा ने  किया।

उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीएसए श्री पाण्डेय ने शिक्षक संकुलों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए उत्साहित किया । डीसी प्रशिक्षण ने विभागीय एमडीएम की नवीन जानकारी दी। इसी क्रम में सन्दर्भदाता मनीष देव गुप्त ने ई पाठशाला, एसआरजी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी ने  निपुण भारत कार्यक्रम का विस्तार से वर्णन किया। संदर्भदाता श्रीमती निवेदिता उपाध्याय ने प्रेरणा लक्ष्य एप, श्रीमती अंजू वर्मा ने रीड अलांग बोलो एप, तथा बृजेश यादव ने मोहल्ला क्लास पर जानकारी दी। वही सन्दर्भदाता अनूप मल्होत्रा ने प्रेरणा साथी, अमित मिश्र ने  सरल ऐप पर विस्तृत प्रकाश डाला।

खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया। कार्यशाला में ए आर पी अनिल कुमार सिंह,प्रमोद सिंह,शिव बहादुर पाठक,श्रीकांत द्विवेदी,विजय शेखर तथा नोडल शिक्षक के रूप में विद्या सागर, वीरेन्द्र दूबे, नन्दलाल पाल ,रंजीत यादव,कासिम अंसारी,फूल चंद,वेद प्रकाश पाठक,सरवरे आलम,जामवन्त, अवनीश सिंह,दीपक यादव,हनुमान सिंह,लेखाकार रवि कुमार सिंह,वसीम अहमद आदि ने सक्रिय प्रतिभागिता दर्ज  की।

इसे भी पढ़े  मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर को जन्म दिया : डॉ. प्रदीप कुमार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

छात्राओं ने भेजी फौजी भाइयों को राखी

ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में रक्तदान शिविर का होगा आयोजन