in ,

छात्राओं ने भेजी फौजी भाइयों को राखी

-डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव से लिफाफा रवाना

रुदौली-। डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव की छात्राओं ने फौजी भाइयों को रक्षासूत्र भेज कर स्नेह प्रकट किया है। प्रधानाचार्या डा. भावना मिश्रा की प्रेरणा से सीसीए इंचार्ज नीरज द्विवेदी की अगुआई में सरहद पर देश की रक्षा कर रहे जवानों के साथ साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के लिए रक्षा सूत्र एसडीएम रुदौली विपिन सिंह और सीओ रितेश कुमार सिंह के माध्यम से भेजा। एसडीएम रुदौली ने विद्यालय परिवार की सराहना की है। कहा कि इस प्रकार के कार्य बच्चों में देशभक्ति की भावना भरते हैं और यही बच्चे बड़े होकर देश के यश और कीर्ति में वृद्धि करते हैं। विद्यालय के चेयरमैन डा. निहाल रजा ने बताया कि विद्यालय का लक्ष्य शिक्षा के साथ – साथ बच्चो में देश प्रेम की भावना को भी विकसित करना है। उन्हें देश की उन्नति के लिए तैयार करना है।

छात्रा अनुष्का कसौधन, वंशिका, नंदिता मिश्रा, गरिमा सिंह,अनन्या चौधरी, आयुषी,श्रृष्टि, अलभ्या श्रीवास्तव , चित्रा यादव आदि ने कहा कि गर्व महसूस कर रही हूं।उपप्रधानाचार्य आरबी सिंह, अरविंद सिंह यादव, जितेंद्र मिश्रा, नैन्सी सिंह ,शाह आमिर तबरेज़, मधुलिका श्रीवास्तव, वत्सला सिंह,सविता बालियान ,राम आशीष, राहुल देव आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

माता सीता की भव्य कलाकृति का प्रतिभागियों ने किया सृजन

कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन ही श्रेयस्कर : संतोष कुमार देव पाण्डेय