-कई अन्य प्रमुख बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा, लिए गए अहम निर्णय, एमएलएमएल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई प्रधानाचार्य परिषद की आम सभा बैठक
अयोध्या ।उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जनपद संगठन की आमसभा बैठक गुरुवार को शहर के एमएलएमएल इंटर कॉलेज में दोपहर 1ः00 बजे आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशीय कोषाध्यक्ष/ जिला अध्यक्ष डॉ. मणि शंकर तिवारी ने की। संचालन जिला मंत्री राम प्रिया शरण सिंह ने किया।
पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ बैठक शुरू हुई। संगठन की मजबूती और सदस्यता बढ़ाए जाने पर सभी ने जोर दिया तो प्रदेश व जिला स्तर की समस्याओं के निदान पर चरणबद्ध योजना बनाई गई।
अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का शुल्क नहीं लिया जाता है, जबकि 9 से 12 तक के बच्चों के शुल्क बहुत कम है। ऐसे में विद्यार्थियों के शुल्क वृद्धि को लेकर भी बैठक में मंथन हुआ। निर्णय लिया गया कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस प्रकरण को जोरदार तरीके से रखेगा और शुल्क वृद्धि की मांग करेगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि बीते वर्ष सेवानिवृत हुए प्रधानाचार्य के विदाई और सम्मान समारोह के आयोजन पर आम सहमति बनी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित तदर्थ प्रधानाचार्यों की समस्याओं का परिषद निराकरण कराएगा। समर कैंप के आयोजन से होनी वाली समस्याओं पर भी सभी ने मुखर होकर अपनी बात रखी। तय किया गया कि इस संबंध में जल्द उचित निर्णय लिया जाएगा। बैठक में कई प्रधानाचार्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान प्रमुख रूप से संरक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ राम सुरेश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. उदयभान सिंह, उपाध्यक्ष डॉ.रमेश कुमार मिश्रा, डॉ. रामकृपाल मिश्र, राजेश कुमार, वरुण प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार राव, नीलम गुप्ता, रूही पाल, ममता निषाद, देवेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अशोक कुमार तिवारी, शिवराम सिंह, सुशील कुमार सिंह, रामकृष्ण पाण्डेय, चंद्रबली सिंह, देवीप्रसाद वर्मा, वेद प्रकाश द्विवेदी, संजीव कुमार, अश्वनी त्रिवेदी सहित कई प्रधानाचार्य मौजूद रहे।