The news is by your side.

प्राथमिक शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया चाॅक डाउन

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिया धरना

फैजाबाद। पुरानी पेन्शन योजना लागू कराकर ही रहेंगे। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने तिकोनिया पार्क में आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुये कहा कि नई पेंशन योजना धोखा है। मंच के आह्वाहन पर इसके पूर्व शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया। तत्पश्चात् जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर इकट्ठा होकर अपराह्न 3 बजे तक धरना देकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुये सरकार को जमकर कोसा। प्राथमिक शिक्षकों ने चाॅक डाउन करने के साथ-साथ काली पट्टी बंाधकर विरोध दर्ज कराया। कर्मचारी नेताओं ने कार्य बहिष्कार के शत प्रतिशत सफल होने का दावा भी किया। उक्त जानकारी मंच के मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश यादव ने दी।
तिकोनिया पार्क में आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुये संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष ओ॰पी॰सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक निर्णायक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर सभा का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री महेश चन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर परशुराम पाल, चक्रवती सिंह, अजीत सिंह, डेनियल भारतीय, अजय शुक्ल, अवधेश प्रसाद मिश्र, देवेन्द्र सहाय, संदीप सिंह, धीरज शुक्ल, नरेश शुक्ला, शम्भूनाथ पाठक, महेश शुक्ला, अनन्त राम यादव, जितेन्द्र, डी॰पी॰यादव, शिवाकान्त तिवारी, के॰के॰ श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिंह, अरूणिम बेर, राजेन्द्र प्रसाद, अमरनाथ पाण्डेय, डा॰ राजेश सिंह, रामजीत, राजेन्द्र यादव, कमला प्रसाद यादव, निखिल वर्मा, त्रिभुवन मौर्य, प्रदीप कुमार, सच्चिदानन्द, प्रशान्त, रामानुज मौर्य, हरिवंश वर्मा, शिवकरन पांडेय, जितेन्द्र सिंह, ब्रह्मदेव मिश्र, श्याम कृष्ण, अंबिका प्रसाद, संतोष पाण्डेय, दुर्गेश, सुभाष पाण्डेय, सत्येन्द्र गुप्त, अमरनाथ वर्मा, महेन्द्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने अपने-अपने ब्लाकों में सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार का दावा किया। शिक्षक नेता सुबह से विद्यालय भ्रमण कर पूर्ण कार्य बहिष्कार कराने में जुटे रहे। शिक्षकों ने पठन-पाठन का बहिष्कार कर, बाह पर काली पट्टी बांध कर सरकार से नई पेन्शन पर विरोध दर्ज कराया। रूदौली से अविनाश पाण्डेय, तारून में रामगोपाल, बीकापुर में अनिल सिंह, मया में अमरनाथ वर्मा, पूरा में सत्येन्द्र गुप्त, सोहावल में शैलेन्द्र वर्मा, हरिंग्टनगंज में विजय यादव, मिल्कीपुर में मुकेश प्रताप, अमानीगंज में जयहिन्द सिंह ने कहा शिक्षकों ने चाॅक-डस्टर रखकर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार आंदोलन को शत-प्रतिशत भागीदारी की है। वही उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी राम शंकर व जिला मंत्री खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार वर्मा के आह्वाहन पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने कलम बन्द कर कार्य बहिष्कार आंदोलन का समर्थन किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.