मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी को दिया 60 हजार रूपये का सहयोग
अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के हल्ले द्वारिकापुर ग्राम प्रधान देवसरन यादव की पिछले माह 24 जून को गांव के सात सामंतियो ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। प्रधान की हत्या के बाद उनका परिवार उजड़ गया। प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवध यादव के मार्ग दर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वंशीलाल यादव के नेतृत्व में प्रयास परिवार का दल रविवार को मृतक प्रधान के घर पहुंच कर समाज से एकत्रित 60 हजार रुपया प्रधान की पत्नी श्रीमती आरती को दिया और भविष्य में भी परिवार को हरसम्भव मद्दत का अश्वासन दिया। इस दौरान कथावाचक स्वामी रामकरन यादव, युवा प्रसपा नेता दीप यादव दीपू, सपा नेता इन्द्रपाल यादव,प्रधान संघ अध्यक्ष डाॅ राम प्रताप यादव, शिव कुमार यादव प्रवक्ता,शंकरजीत यादव पूर्व प्रधान, विनोद कनौजिया,पवन यादव, रणधीर यादव प्रधान, शिव पूजन यादव प्रधान,सहजराम यादव, प्रधान मनोज यादव एडवोकेट, दीपक यादव समेत कई लोग मौजूद थे।