The news is by your side.

दलित समाज में जागृत हो रही राजनीतिक चेतना : रजनीश भारती

बिजली पासी की मनी जयन्ती

Advertisements

अयोध्या। वीर शिरोमणि बिजली पासी की जयन्ती के अवसर पर इलाहाबाद से आये मुख्य अतिथि दलित चेतना साइकिल यात्रा के संयोजक रजनीश भारतीय ने मिर्जापुर माफी परिक्रमा मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दलित समाज के लोगों में धीरे-धीरे जागृति पैदा हो रही है। शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र में दलित समाज को अब आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के पढ़े लिखे लोग आगे नहीं आयेंगे तब तक समाज का भला होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रहकर समाज का नाम रोशन करना है। वीर शिरोमणि बिजली पासी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद से आयीं आशा सरोज, सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन प्रजापति, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय बहादुर वर्मा व रामनाथ गूजर ने भी अपने-अपने विचार रखे और वीर शिरोमणि बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के आयोजक व संचालन कर रहे समाजवादी अनुसूचित जाति व जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान ने कहा कि जब तक दलित समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज पिछड़ा रहेगा। उन्होंने जयन्ती अवसर पर मौजूद दलित समाज के लोगों से आवाहन किया कि अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर बड़े-बड़े पदों पर भेजे ताकि दलित समाज गौरवान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में भी दलित समाज को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। वीर शिरोमणि बिजली पासी नागवंशी राजा शिवशक्ति के उपासक थे। उन्होंने बड़ी-बड़ी लड़ाईयॉं लड़कर देश के सम्मान व स्वाभिमान को कायम रखा और देश के खातिर लड़ाई लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सियाराम ने किया। इस मौके पर समाज की कई विभूतियों को माला व पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्याभूषण पासी, एस0के0 रावत, सुनील रावत, लाल बहादुर, अनुभव रावत, शिवकुमार कोरी, डा0 पन्नालाल, नागेश्वर नाथ कोरी, धर्मेन्द्र रावत, विकास पासवान, संगम पासवान, डा0 के0पी0 चौधरी, रामभवन रावत, राजन रावत, संजय प्रताप चौधरी, शिवकुमार गौड़, रामधीरज, रामकुमार पासवान, मस्तराम, अमित कुमार, अजय रावत, इन्द्रराज पासवान, पुष्पा रावत, पूनम देवी, धर्मा देवी, राजकुमारी देवी, मिथलेश कोरी, सियाराम चौधरी, उदय राज, मिश्रीलाल पासवान, रामपूरन पासवान आदि मौजूद थे।

Advertisements

Comments are closed.