अयोध्या। पुलिस ने अयोध्या नगर निगम के सरदार पटेल वार्ड के सहनवा में दलित युवती की नृशंस हत्या थे अनावरण का उन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जो शामिल रहे। उनके नाम हरीराम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह है। सांसद अवधेश प्रसाद के पत्रकार वार्ता में इस प्रकरण में फफक कर रोने के बाद रविवार को मिल्कीपुर की रामगंज में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह इशारा किया था उसे लगने लगा था कि उनको जरूर कुछ फीडबैक मिला होगा जिसके आधार पर उनका संकेत है। संभवत वह मुख्यमंत्री का अनुमान रहा होगा। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर अभी उसके कारण को नहीं बताया है। लेकिन जिनके नाम आए हैं वे सपा से जुड़े नहीं लगते। दलित अप की हत्या के प्रकरण सांसद के रोने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में इसे चुनावी रंग दे दिया। भाजपा इसे सांसद के रोने को ड्रामेबाजी तो समाजवादी पार्टी उसे नौ बार के विधायक व पहली बार चुने गए सांसद अवधेश प्रसाद की मानवीय पीड़ा बता भाजपा की आलोचना करने लगे थे। बाहर हल पुलिस की तत्परता से हत्या का खुलासा कर शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुनिए, एसपी राजकरन नय्यर का वीडियो-
2