The news is by your side.

विसर्जन यात्रा में डीजे बजाने को लेकर पुलिस कर्मियों से मारपीट

महिला पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन घायल

रूदौली। मवई थाना क्षेत्र के कामाख्या धाम के गोमती नदी के पुल पर मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने डीजे बजाने को लेकर पुलिसकर्मियों से मारपीट की । एक पुलिसकर्मी को नदी में धकेल दिया।मारपीट में एक महिला पुलिस कर्मी सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।घटना की जानकारी होने पर कई थानों की फोर्स के अलावा एसडीएम विपिन सिंह व सीओ रुदौली डॉ धर्मेन्द्र यादव पहुँच गए।जानकारी के अनुसार रुदौली मवई थाना क्षेत्र के कामाख्याधाम में गोमती नदी पर मंगलवार को दुर्गा प्रतिमाओ का विसर्जन हो रहा था। विसर्जन में अमानी गंज की ओर से आई मूर्तियों के साथ डीजे भी आया था जिसको बजाने को लेकर पुलिस कर्मियों से झड़प हो गई।इसी दौरान कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।जिससे महिला पुलिस कर्मियों सहित लगभग आधा दर्जन घायल हो गये।यही नही डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मी राकेश कुमार को नदी में धकेल दिया।आनन फानन में पुलिसकर्मियों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।जहां पर तैनात डॉ मोइनुद्दीन ने हालत गम्भीर होने पर महिला कांस्टेबिल सरोज भारती व राकेश कुमार जिला अस्पताल भेज दिया।वही मवई थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव बताया कि प्रतिमाओं के विसर्जन बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Comments are closed.