राम ने अग्निबाण से रावण को किया दहन
रूदौली । राम लीला समिति ख़्वाजाहाल के तत्वाधान में रावण मैदान करीम पुर में मंगलवार को दशहरा के पर्व पर भव्य मेला आयोजित किया गया।दर्शको से खचाखच भरे रावण मैदान मे राम का अग्निबाण अहंकारी रावण के नाभी में लगते ही मारा गया।इस दौरान भारी भरकम पुतला के रूप में बने रावण को भी जलाकर विजय दशमी पर्व मनाया गया।रावण वध से पूर्व राम-रावण के बीच जमकर युद्ध हुआ ।जिससे दर्शक एकाग्र भाव से देखते रहे। बाद विभीषण से राज जानते हुए राम ने अग्नि बाण चलाकर अहंकारी रावण का वध कर दिया। रावण के वध के बाद जय श्रीराम के उदघोष से मैदान गूंज उठा। मंचन के सभी दृश्यों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इन दृश्यों का मंचन श्री रामलीला समिति ख्वाजा हाल के कलाकारों द्वारा किया गया।असत्य पर सत्य की हुई विजय की खुशी में नगर में खुशियां मनाई जाने लगी।हर तरफ आसमान में आतिशबाजी शुरू हो गई।राम लीला समिति ख़्वाजाहाल रुदौली के अध्यक्ष लक्ष्मी पति अग्रवाल ने बताया कि अगले वर्ष राम लीला समिति भव्य मंचन के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।बताते चले कि रुदौली की डिजिटल राम लीला कई जनपदों में विख्यात है।लोग विदेशो में रहकर भी राम लीला के मंचन को यूट्यूब चैनल व फेसबुक के माध्यम से देखते है। रावण मैदान करीम पुर में चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखाई दिए। मेले में तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जब्बार अली,ईओ रणविजय सिंह,सभासद कुलदीप सोनकर,आशीष कैलास वैश्य,बुधराम लोधी,शिव प्रकाश कसौंधन,रवि गुप्ता,पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन,कोतवाल विश्वनाथ यादव,नयागंज चौकी इंचार्ज राम खिलाड़ी, सचिन कसौंधन आदि लोग उपस्थित रहे।