परिवारीजन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिले, गिरफ्तारी न हुई तो दी अमरण अनशन की चेतावनी
फैजाबाद। डीएवी स्कूल कुमारगंज के पहली कक्षा के छात्र की बीते दिनों बस चालक की लापरवाही से हुई मौत पर पुलिस की शिथिलता को लेकर मृतक के परिवारीजन पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिले और दोषी स्कूल प्रबंधक और बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग किया। परिवारीजनों ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि यदि दोषी स्कूल प्रबंधक और बस चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह सपरिवार अमरण अनशन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने उन्हें आश्वासन देते हुए तत्काल थाना इनायतनगर के प्रभारी को निर्देशित किया कि दोषी स्कूल प्रबंधक और दिव्यांग बस चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाय।
पत्रकार वार्ता मे मृतक छात्र के पिता दुर्गा प्रसाद शर्मा व बाबा जग प्रसाद शर्मा ने बताया कि 29 अक्टूबर को दिव्यांग बस चालक विनोद कुमार पाण्डेय और कंडेक्टर श्रवण कुमार की लापरवाही से उसका 6 वर्षीय पुत्र दिव्यांश बस के नीचे आ जाने से मौत का शिकार बना। इस मामले में थाना इनायतनगर में स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य व बस चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। मृतक के पिता ने बताया कि थाना पुलिस ने बस को तो अपनी कस्टडी में ले लिया है परन्तु दिव्यांग बस चालक को थाना ले गयी और बाद में उसे छोड़ दिया। बस चालक विनोद कुमार पाण्डेय के हाथ की तीन उंगलियां कटी हुई हैं और वह लापरवाही से वाहन चलाता है। बस कंडेक्टर भी काफी लापरवाह है इस सम्बन्ध में स्कूल के प्रधानाचार्य से कई बार शिकायत की गयी परन्तु उन्होंने कुव्यवस्था में सुधार नहीं किया। परिवारीजनों का यह भी आरोप है कि थाना पुलिस स्कूल प्रबंध तंत्र के दबाव में है और इसी वजह से दोषियों के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि थाना पुलिस ने रविवार तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पूरा परिवार सोमवार से अमरण अनशन शुरू कर देगा।