अयोध्या। एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे अपराध निरोधक अभियान के तहत महाराजगंज थाना पुलिस ने लूट में वांछित फरार 12 हजार रूपये के इनामियां बदमाश को गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया है। गिरफ्तार वांछित के विरूद्ध महाराजगंज थाना में मु.अ.सं. 73/20 आईपीसी की धारा 392, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। मुखबिर खास ने सूचना दिया कि फरार इनामियां बदमाश बब्बू मिश्रा पुत्र रामराज मिश्रा निवासी जाना बाजार थाना महाराजगंज जानापुर गांव के तिराहे के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी करके लूट के आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में महाराजगंज थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय, एसआई प्रदीप कुमार सिंह, एसआई रमाशंकर सरोज, आरक्षीगण विन्द्रेश यादव, सर्वेश यादव, सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, मनोज कुमार यादव, सुग्रीव यादव, अनुराग दयाल, गिरीश कुमार शामिल थे।
पुलिस ने लूट के फरार इनामियां बदमाश को दबोचा
5
previous post