टप्पेबाज बाइक की डग्गी तोड़ व घरों का ताला तोड़कर भी करते थे चोरी
अयोध्या। मुखबिर खास की सूचना पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन कनक मलेथू से तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया जिसमें से एक महेश द्वारा हरियाणा राज्य के कर्नाल जनपद में टप्पेबाजी किया गया था और उसे जेल भी भेजा गया था। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि टप्पेबाज रंजीत पुत्र जगन्नाथ निषाद निवासी घुरहूपुर लत्फाबाद बछौली, महेश पुत्र बाबू लाल और मनोज कुमार निषाद उर्फ बिट्टू पुत्र कनकू निषाद निवासीगण गयासपुर जिबोध का पुरवा थाना तारून को गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि यह लोग टप्पेबाजी करते थे। इनके पास से टप्पेबाजी का रूपया और चोरी के बचे हुए रूपये एक मोबाइल सेट रेडमी बरामद हुआ। अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग मोटर साइकिल की डिग्गी का ताला तोड़कर चोरी भी करते रहे हैं। कागज को नोट का रूप देकर रूमाल से लपेटकर टप्पेबाजी करना और घर में दिन में किसी के न होने पर चोरी करना का कार्य किया करते थे। अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रंजीत के पास से टप्पेबाजी का तीन हजार रूपया, एक मोबाइल फोन, चोरी के 6200 रूपया बरामद हुआ है। महेश के पास से टप्पेबाजी के 4500 रूपया और चोरी के 2650 रूपया दो माबाइल फोन बरामद हुआ है। इसी तरह मनोज के पास से टप्पेबाजी के 4500 रूपया, दो मोबाइल फोन जामा तलाशी में बरामद हुआ है। टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक रघुराज सिंह, उप निरीक्षक राजेश यादव, उप निरीक्षक शिवानन्द यादव, आरक्षीगण धीरेन्द्र मिश्रा, मेराजुल हसन, अनुज सिंह, बृजेश यादव, शैलेष कुशवाहा शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।