डिंपल यादव के रोड शो पर पुलिस की खीझ, चुनाव आचार संहिता उलंघन करने का सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज किया केस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कुमारगंज से मिल्कीपुर पेट्रोल पंप तिराहे तक बृहस्पतिवार को हुआ था रोड शो

मिल्कीपुर। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के सफल रोड शो के बाद इनायत नगर पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया। यह एफआईआर इनायतनगर पुलिस की तरफ से दर्ज हुआ है जो समाजवादी पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध है। बता दें कि बीते 30 जनवरी को सपा सांसद डिंपल यादव का रोड शो कुमारगंज से लेकर मिल्कीपुर पेट्रोल पंप सहुलारा तक आयोजित किया गया था। रोड शो में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी और सैकड़ों की संख्या में वाहनों का काफिला भी चल रहा था। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन की गाइडलाइन को नजरंदाज व आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन मनमानी ढंग से किया गया था।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रोड शो में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर अराजकता फैलाते हुए कई मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त किया, एक गरीब की फास्ट फूड की दुकान भी तोड़ी, मोमोज के ठेले को भी पलट दिया था जिसमें दुकानदारों का हजारों का नुकसान भी हुआ था। यही नहीं कार्यकर्ताओं द्वारा रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग को भी 4 घंटे तक जाम रखा गया, जिससे स्थानीय जनता व राहगीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

परमिशन से ज्यादा वाहनों का जमावड़ा रोड शो में देखने को मिला था।जिसको लेकर इनायत नगर थाने के उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा वीडियोग्राफी भी कराई गई और थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निर्धारित वाहनों की संख्या से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया है तथा अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक साइड से न चलकर दोनों लेने का प्रयोग करके रोड शो हेतु ली गई अनुमति की अवहेलना की गई है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने थाने के उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 223 ए – बीएनएस के के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े  अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव का रिजल्ट

फिलहाल मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो फरवरी को जनसभा व तीन फरवरी को रोड शो प्रस्तावित है। हालांकि अभी यह रोड-शो कहां से होगा, आधिकारिक रूप से इसके कार्यक्रम का इंतजार है। मुख्यमंत्री के रोड- शो में सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी का स्वाभाविक प्रयास होगा उससे बड़ी भीड़ जुटाकर डिंपल यादव के रोड शो को चुनौती देने की। ऐसा हुआ तो इनायतनगर थाना ही नहीं जिस थाना क्षेत्र में यह होगा उसके सामने सत्तापक्ष के अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध चुनौती होगी मुकदमा दर्ज करने की।

यह सही है कि समाजवादी पार्टी ने रोड शो की जो अनुमति ली होगी उससे ज्यादा वाहन रहे होंगे लेकिन यह क्या गारंटी होगी कि अगर मुख्यमंत्री का रोड शो हुआ तो उसमें अनुमति का उल्लंघन नहीं करेंगे भाजपा कार्यकर्ता। समाजवादी पार्टी पहले से ही खंडासा, कुमारगंज व इनायत नगर पुलिस पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ता के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज करने की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचन आयोग से कर चुकी है। यह अलग तथ्य है कि या तो उसे संज्ञान नहीं लिया गया, अगर लिया गया तो उसमें सच्चाई नहीं निकली। लेकिन रोड शो में आदर्श आचार संहिता का ही नहीं सशर्त अनुमति का भी कार्यकर्ताओं के जोश के आगे उलंघन होना स्वाभाविक है जिसकी एफआईआर पुलिस की तरफ से होना आसान नहीं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya