रूदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने मां कामाख्या को 71 किलो का लड्डू चढ़ाकर मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। उसके बाद मिठाईयां बांटी गईं।
भाजपा विधायक ने कहा कि मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।पीएम के संकल्पों को पूर्ण करने में भाजपा कार्यकर्ता निरंतर जुटे हुए हैं।यही कारण है कि जनता का विश्वास पीएम मोदी के नेतृत्व में कायम है।
साथ ही विधायक ने मंदिर के सभी पुजारियों व ब्राह्मणों को अंगवस्त्र भेंट किया।इस मौके पर भाजपा नेता शिव कुमार पाठक, निर्मल शर्मा, शीतला प्रसाद शुक्ला, राकेश तिवारी, शशि यादव, दिनेश पांडेय, प्रधान जावेद, प्रधान महादेव कौशल, उमाशंकर सिंह, शेर बहादुर सिंह, वैजनाथ यादव, रामकुमार पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।