कहा सपा-बसपा गठबंधन ने उड़ा रखी है भाजपा की नींद
अयोध्या। देश की जनता नये साल पर नया प्रधानमंत्री चुनना चाहती है। यह बातें सिविल लाइन स्थित होटल शाने अवध में नववर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबन्धन से भाजपा परेशान हो गयी है और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की साफ-सुथरी छवि पर भाजपा दाग लगाना चाहती है लेकिन भाजपा अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा पिछड़े वर्गों की सामाजिक सुरक्षा की योजनायें जिसमें छात्रवृत्ति फीस प्रतिपूर्ति, शादी अनुदान, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास योजना, कन्या विद्याधन योजना, लैपटॉप वितरण, मुक्त शिक्षा मुक्त इलाज आदि योजनायें चलाकर पिछड़े वर्गों की आर्थिक व सामाजिक हैसियत मजबूत कर उन्हें देश की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में पिछड़े वर्गों का सम्मान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मजबूत नेतृत्व से होगा। इस मौके पर सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, बीडीसी अनिल यादव बब्लू, युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह यादव, सपा नेता नन्हकन यादव, आशिक यादव आदि मौजूद थे।