बीकापुर। हाईटेंशन विद्युत की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के पश्चात राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।
सोमवार की सुबह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा बाजार रामसुंदर चौराहा के समीप से गुजरी हाईटेंशन 11000 वोल्ट्स बिजली के खंभे से राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में लटकता पाया गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मोर के शव को खंभे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में क्षेत्रीय वन दरोगा दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम के पश्चात राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा
Check Also
डा. आलोक मनदर्शन बने स्ट्रेस बस्टर ऑफ अयोध्या
-कहा-वर्क प्लेस स्ट्रेस को डिस्ट्रेस न बनने दें, मनोप्रबंधन बनाता है वर्क प्लेस फ्रेंडली अयोध्या। …