The news is by your side.

शिवालय परिवार व सिंधी समाज की युवा टीम ने बांटा भोजन

अयोध्या। लॉक डाउन में कोई भी गरीब परिवार भूखा- प्यासा ना सोए इसी संकल्प के साथ रामनगर कॉलोनी के शिवालय परिवार व सिंधी समाज की युवा टीम के लोग दिन रात भोजन पानी व बिस्कुट के पैकेट सहित अन्य सामग्री तैयार करवा कर जरूरतमंदों में वितरित कर रहे हैं लॉक डाउन के 12 वे दिन शहर व गांव की गली मोहल्लों में जाकर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में जरूरतमंद परिवारों में भोजन व पानी और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि शिवालय परिवार के शिवराय व गणेश राय की देखरेख में जरूरतमंदों के लिए दिन रात भोजन सामग्री बन रही है जिसमें सिंधी समाज की महिलाओं का भी विशेष योगदान है प्रतिदिन चार पहिया वाहनों से लगभग ढाई- तीन हजार भोजन के पैकेट बनवा कर सिंधी समाज के राजकुमार मोटवानी, कन्हैया लाल सागर, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, इंद्र कुमार साधवानी, राजेश माखीजा, उमेश संगतानी, पुरुषोत्तम दासवानी, जय मनध्यान, सुनील उतरानी , कैलाश साधवानी, राजेश जसवानी, अजय रतनानी ,किशोर वलेशाह, राजू माखीजा, सोनू लखमानी, तारकेश्वर माखीजा, रितेश मोटवानी, अमित खत्री, प्रकाश रूपानी, संतोष मोटवानी, डैनी खत्री आदि अलग अलग टीम बनाकर अलग-अलग वाहनों से वितरित कर रहे है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  ट्रैनी इंजीनियर हेतु आईईटी के 43 छात्र-छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

Comments are closed.