अयोध्या। दर्शननगर के आशापुर में पासी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन रावत के आदेश अनुसार पासी सेना जनपद अयोध्या जिला कमेटी का गठन किया गया। संगठन के संरक्षक दीनानाथ पासी, काशीराम रावत, काशी भाई एवं मंडल अध्यक्ष शिवसंगम पासवान द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिलाध्यक्ष विकास पासवान, उपाध्यक्ष आकाश प्रियदर्शी, जिला महासचिव एस0के0 रावत बबलू, जिला सचिव डॉ0 केपी चौधरी, जिला संगठन मंत्री रविंद्र रावत, जिला कोषाध्यक्ष संदीप चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अजय रावत, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रियदर्शी, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत का मनोनयन किया गया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर व मनोनयन पत्र देकर शपथ दिलाई गई। पासी सेना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास पासवान ने कहा कि शीघ्र ही पूरे जनपद में भ्रमण कर विधानसभा स्तर पर संगठन बनाया जाएगा और एक बड़ा सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पासी समाज में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
Tags Ayodhya and Faizabad पासी सेना
Check Also
पूराकलंदर में अधजला व कैंट क्षेत्र में मिला कटा शव
-दोनों मृतकों की नहीं हो पाई पहचान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया अयोध्या। जनपद …
2 Comments