अयोध्या। सहकारी बैंक स्थित सहकारिता भवन में बैठक के दौरान यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि भारत की मुख्य आबादी गांवों में बसती है। कृषि प्रधान देश होने के कारण कारण किसान हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है। कृषकों का पूर्ण रुपेण विश्वास हासिल करना हमारा संकल्प है। कृषकों व मजदूरांे से सम्पर्क करके उन्हें पार्टी का सदस्य बनाये।
उन्होने कहा कि योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से हमने किसानों की आय को दुगना करने का प्रयास किया है। सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक मनीष साहनी ने कहा कि गरीबों के चेहरे के पर खुशी लाने के लिए हम संकल्पित है। हमारी सरकार गरीबों मजदूरों व किसानांे को समर्पित है। कार्यकर्ता निरंतर समाज के निचले तबकें से संवाद स्थापित करें। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा लागू योजनाओं को लेकर जनता में उत्साह है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शहरी इलाको को विकसित करने के लिए सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये है। बैठक में जिला प्रभारी शेष नारायन मिश्रा, सहकारी बैंक के सभापति धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, सहकारी सभा के सभापति अंकुर सिंह, डा विजय लक्ष्मी जायसवाल, अरविंद सिंह, परमानंद मिश्रा, सुरेश चंद पाण्डेय, उमाशंकर सिंह मुन्ना, दिवाकर सिंह आदि प्रमुख थे।
धारा 370 की समाप्ति को लेकर भाजपा द्वारा गोष्ठी आयोजन 11 अगस्त को
अयोध्या। भाजपा द्वारा धारा 370 की समाप्ति को लेकर कार्यकर्ताओं को वैचारिक अस्त्रों से लैस करेगी जिससें वह राष्ट्रवाद की विचारधारा को प्रसारित कर सके। इसके लिए पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन 11 अगस्त को 12 बजे से किया जायेगा। जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी होंगे।
यह जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि धारा 370 को लेकर जनता के हर सवाल का जवाब गोष्ठी में दिया जायेगा। इसके हटने कश्मीर में विकास कार्यो को मिलने वाली गति को भी विस्तार से बताया जायेगा। जिससे कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगो को इसके प्रति जागरुक कर सकें। गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।