प्रयास परिवार द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामपुर पुवारी विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मनाई पुण्यतिथि

अयोध्या । अवध में क्रांतिकारी वामचेतना के अग्रदूत माने जाने वाले राजबली यादव की 19वीं पुण्यतिथि विभिन्न कार्यक्रमों के बीच प्रयास परिवार द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामपुर पुवारी में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव रहे । अपने संबोधन में विधायक रामचंद्र यादव ने स्वर्गीय राजबली यादव के ऐतिहासिक कृतित्व व व्यक्तित्व को विस्तार पूर्वक लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजबली यादव की पुण्यतिथि मनाने के साथ साथ उनके द्वारा बताएं गए रास्तों पर चलने की जरूरत है जैसा कि स्वर्गीय राजबली यादव किया करते थे । उन्होंने अपना पूरा जीवन देश व समाज को अर्पित कर दिया जिंदगी की अंतिम सांस तक गरीबों मजलुमो व पीड़ितों की लड़ाई लड़कर उन्हें न्याय दिलाने में लगा दिए।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंशीलाल यादव ने स्वर्गीय राजबली यादव को सदी का महानायक बताते हुए कहा कि इस प्रकार के क्रांतिकारी बहुत कम ही हैं । स्वर्गीय राजबली यादव एकमात्र ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों व देश आजाद होने के बाद सामंतो से लड़ाई लड़ कर इतिहास रचने का काम किया। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विजय बहादुर वर्मा ने कहा कि आता ताई शक्तियां पुनः फन निकाल रही है । जिन्हें स्वर्गीय राजबली यादव व स्वर्गीय मित्र सेन यादव के रास्ते पर चलकर कुचलने की जरूरत है । इस जरूरत को पूरा करने में ओबीसी एससीएसटी व मैनारिटी को एकजुट रहना होगा।
युवा सपा नेता संदीप यादव सनी सामंतवाद के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए युवाओं का आवाहन किया। सीनियर अडीटर संजय यादव ने स्वर्गीय राजबली यादव को नमन करते हुए कहा कि ऐसे पुरोधा की याद में आयोजित कार्यक्रम को व्यापक रूप देने व सतत मनाने की जरूरत है अथवा अनेक क्षेत्रों में महारत हासिल कर चुके लोगों की जीवनी को सूचीबद्ध कर संग्रहित करने की जरूरत है । जिससे आने वाली पीढ़ियां इन से प्रेरणा लेकर कुछ नया कर सकें ।
पुण्यतिथि कार्यक्रम का संचालन शिव मूर्ति यादव ने किया अंत में रामपुर तिवारी के युवा समाजसेवी संदीप यादव ने सम्मान समारोह व वृक्षारोपण का आयोजन किया । जिसमें माननीय विधायक समेत सभी लोगों ने वृक्षारोपण किया और आनन्तराम विश्वकर्मा, कैला देवी, रामसूरत यादव, जगन्नाथ निषाद, राजाराम यादव,संग्राम यादव, सुदामा देवी मल्लाह को विधायक ने साल भेंट कर सम्मानित किया । उक्त अवसर पर स्वर्गीय राजबली यादव की पुत्री विद्यावती देवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, स्वर्गीय राजबली यादव के नाती प्रवीण यादव, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौरसिया, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप यादव,जगन्नाथ पाल अरुण यादव,शिव कुमार यादव,दिलीप यादव , सियाराम यादव, डॉ आर आर यादव, मनोज यादव प्रधान समेत हजारों लोग मौजूद थे।