in ,

आग का तांडव, चार परिवारों की गृहस्थी जलकर राख

– एक गोवंश झुलसा, जंगल में भी लगी भीषण आग

मिल्कीपुर। तहसील क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर लगी भीषण आग से 4 परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई है अग्निकांड में 1 गोवंश इसके अलावा कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत जिगनाही जंगल में में लगी भीषण आग से वन विभाग के सैकड़ों पेड़ जलकर झुलस गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी राम अवध मौर्या के घर लगभग 10 बजे अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी अग्निशमन कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग को बुझा लिया। किंतु जब तक आग बुझाते तब तक राम अवध राम अवध मौर्या की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अग्निकांड के समय पीड़ित का परिवार खेत पर काम कर रहा था। आग से संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो जाने के चलते परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत पद प्रत्याशी भाजपा कमलेश यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और तहसील प्रशासन को घटनाक्रम केे बारे में अवगत कराया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया । इसके अलावा रविवार को ही दोपहर करीब 12 बजे रामअकबाल के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रामसुंदर व रामसूरत के गैर आवासीय छप्पर को भी अपने आगोश में ले लिया। रामअकबाल का एक गौवंश भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों की टीम कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग बुझाया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी ने राजस्व कर्मियों की टीम अग्नि पीड़ित गांव भेजा और अग्नि पीड़ित लोगों के क्षति का आकलन कराया। वही दूसरी ओर खंडासा थाना क्षेत्र स्थित कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत जिगनाही जंगल में भी रविवार को ही दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई ग्रामीणों ने अग्निकांड की जानकारी अग्निशमन कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों की टीम जंगल पहुंच गई है और बेकाबू आग को बुझाने में जुट गए हालांकि देर शाम तक जंगल में लगी आग को अग्नि समन कर्मियों की टीम ने कब्जे में कर लिया था और आग बुझाने के प्रयास जारी रहे। मिल्कीपुर फायर यूनिट से अग्निशमन कर्मियों की टीम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह, विजय द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, संतोष कुमार, मनोज कुमार, रमाशंकर सिंह, दिनेश मिश्रा, मनमोहन एवं दीपक सोनकर प्रमुख रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कोरोना की आशंका, चार मौतों से भाऊपुर गांव में मचा कोहराम

समारोह पूर्वक मनाया गया श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ का स्थापना दिवस