विपक्ष झूठे वायदे करके जनता का वोट लेने में माहिर : डा. दिनेश शर्मा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मिल्कीपुर के उपचुनाव में लहरायेगा राष्ट्रवादियों का परचम

मिल्कीपुर । राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने आज एक बार फिर अलग-अलग ताबड़तोड़ सभा में संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग झूठे वायदे करके जनता का वोट लेने में माहिर हैं। सत्ता में आने पर वे वायदों को ही भुला देते हैं। वे चुनाव आते ही जनता को तरह तरह के सब्जबाग दिखाते हैं। इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी जनता से किए वायदों को उसी दिन से अमलीजामा पहनाना शुरु कर देते हैं। ये चुनाव परिवारवादियों और राष्ट्रवादियों के बीच का चुनाव है। इस चुनाव में राष्ट्रवादियों का परचम लहराने जा रहा है।

बिरौली झाम, कुमारगंज, शिवनाथपुर अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में आयोजित जनसभाओ में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए डा शर्मा ने कहा कि गलत प्रतिनिधि चुनने का खामियाजा जैसे दिल्ली की जनता को सहना पडा है। दिल्ली में यमुना को साफ करने , नल में पीने का स्वच्छ जल देने और कूडे का पहाड खत्म करने का वायदा करने वाले अखिलेश यादव के मित्र अरविन्द केजरीवाल वायदा पूरा नही करने पर आज दिल्ली चुनाव में सार्वजनिक रूप में जनता से माफी मांग रहे हैं। इस तरह अयोध्या के सांसद को भी चुनावी बादे पूरा न करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

सांसद ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में यूपी में माफियाराज हावी था और उनका इतना आतंक था कि पुलिस भी डरती थी, पर आज अगर माफिया योगी बाबा के होमगार्ड को भी देख लेता है तो कांपने लगता है। उसे मालूम है कि पुलिस अब रहम नहीं करेगी तथा अपराधी की तरह ही उससे व्यवहार करेगी। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी के लिए जनता ही परिवार और जनता का कल्याण ही एकमात्र लक्ष्य है। दोनो ही त्यागी व्यक्ति है जिन्होंने जनता के लिए परिवार भी छोड दिया।

इसे भी पढ़े  दलितों पर अत्याचार का पर्याय बन गई है यूपी सरकार : अजय राय

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज कल जो मौसम है उसमें भगवान भी प्रसन्न होते हैं और हर ओर बहार आती है। बसंत पंचमी आने वाली है जिसमे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इस बहार के मौसम के साथ ही अब भाजपा की जीत की बहार भी आने वाली है। मिल्कीपुरवासियों के अन्दर भाजपा को लेकर उत्साह चरम पर है। पिछले लोकसभा चुनाव में अयोध्या में भाजपा की हार पर देश अचंभित हो गया था। पिछली बार थोडे से वोट की कसर रह गई थी पर अब लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पिछली हार भी भगवान राम की लीलाओं में से एक थी। भगवान ने इसे आपको सर्तक करने के लिए किया था। अब इस चुनाव में उस हार का हिसाब करना होगा।

लोकसभा की हार की कसर पूरी कर देनी है। सभी को सुबह से ही लाइन में लगकर मतदान करना होगा तभी लोकतंत्र के यज्ञ का फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए एक नहीं बल्कि अनेक कारण है। ये एकमात्र पार्टी है, जो वायदे को निभाती है तथा जमीन पर काम करती है। आज जो लोग कुछ अधिक समय के बाद अयोध्या आ रहे हैं वे यहा के विकास को देखकर अचंभित है। वे नई सी दिख रही राम नगरी को पहचान नहीं पा रहे हैं। यहां पर मेडिकल कालेज है चौडी सडकें है नए स्कूल है। रेलवे स्टेशन का तो ऐसा कायाकल्प हुआ है कि हवाई अड्डे जैसा लगता है। राम नगरी में अब देश दुनिया के हवाई जहाज उतर रहे हैं। राम लला का मंदिर बनने के बाद राम नगरी में हर कोई आना चाह रह है। यहां भक्तों की भीड है तथा लोगो के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। राम नगरी से प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदल रही है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को बड़े मार्जिन से मिलेगी जीत : अवधेश प्रसाद

पूरा वातावरण ही बदल गया है। देश में आईपीएल से जितना पैसा आता है उससे कही अधिक राजस्व कुंभ के आयोजन और धार्मिक पर्यटन से आ रहा है। योगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को नई दिशा दे दी है। प्रदेश की योगी सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए नए नए उपाय कर रही है। युवा उद्यमी योजना आरंभ की गई है जिसमे 5 लाख रुपए देने की व्यवस्था की गई है जिसपर कोई ब्याज नहीं लगेगा। आज प्रदेश का युवा बिना गारन्टी के लोन प्राप्त करके रोजगार चला सकता है। मोदी योगी सरकारों का संकल्प है कि कोई युवा बेरोजगार नहीं रहना चाहिए। पिछली सरकारों के समय में गांव में पक्का मकान मुश्किल से दिखता था पर आज कहीं पर भी कच्चा मकान मुश्किल से दिखता है

। ये मोदी सरकार के काम को दिखाता है। माताओं बहनों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास मिल रहे हैं। गैस का कनेक्शन , किसान सम्मान निधि आदि से लोगों का जीवन बदल रहा है। इस प्रकार से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली योजनाए विपक्ष की सरकारों ने नही चलाई थीं। सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने जनता की उपेक्षा ही की थी। अब समय है कि हर व्यक्ति तक ये योजनाए तेजी से पहुचे इसके लिए भाजपा जरूरी है। ड्रोन दीदी योजना महिलाओं को सशक्त बना रही है।

इस बार अयोध्या से जो सांसद चुने गए है वे क्षेत्र के लिए पिछले सात आठ माह में कोई नई योजना नहीं लाए है। ये ऐसे सांसद है जो नई योजना तो नहीं लाए पर पुरानी को बन्द कराने में लगे हैं। ये नकारात्मक सोच के सांसद हैं। ये ऐसे लोग हैं जो जाति धर्म के आधार पर बांटकर वोट तो ले लेते है पर विकास से इनका कोई वास्ता नहीं है। आज अयोध्या के मिल्कीपुर में ऐसे विधायक की जरूरत है जो केन्द्र और राज्य की योजनाओं का लाभ जनता को दिला सके। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की भी अपील की।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत

इस अवसर पर जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडे, जिला पंचायत सदस्य गिरीश पांडे , ग्राम प्रधान आनंद तिवारी , मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा रणधीर सिंह, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर पवन सिंह, बूथ अध्यक्ष काशीराम गुप्ता , रतिपाल कोरी जी, मनी पार्षद लव कुमार , राम भजन भुजवा केंद्र संयोजक रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya