फैजाबाद। अन्जुमन गुन्चये मजलूमिया की ओर से आॅल इण्डिया तरही शब्बेदारी की एक बैठक इमामबाड़ा स्थित। कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शादाब हुसैन राजन ने की। बैठक में बताया गया कि शब्बेदारी का आगाज 03 नवम्बर रात्रि 8.30 बजे वसीका आरबी कालेज से अलम उठकर इमामबाड़ा जवाहर अली खाँ आयेगा। उसके बाद पेशखानी होगी। जिसको साहिल कलापुरी, सिब्तैन मेंहदी शावर व चन्दन फैजाबादी अपने कलाम पेश करेंगे। उसके बाद मजलिस को हिन्दुस्तान में पहली बार जर्मनी से तशरीफ ला रहे मौलाना इकरार हुसैन साहब खिताब फरमायेंगे। बाहर से आ रही अन्जुमनों में अन्जुमने हैदरिया रजि0 हल्लौर, हाशमिया इलाहाबाद व जाफरिया कदीम बनारस, फैजाबाद की अन्जुमने मासूमिया, अन्जुमने नासिरिया, अब्बासिया, हुसैनिया नौहाखानी करेगी। सुबह की नमाज के बाद गहवारा अली असगर जामा मस्जिद से बरामद होकर इमामबाड़ा जवाहर अली खाँ आयेगा, जिसमें बाहर से आयीं अन्जुमने नौहाखानी करेगी। उसके बाद मौलाना नदीम रजा जैदी साहब तकरीर करेंगे। शब्बेदारी की निजामत वसीम कस्टवी करेंगे। बैठक में मौजूद अन्जुमन के उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, अन्जुमन के सिक्रेटरी आसिफ रजा, जाकिर हुसैन पाशा, कामिल हसनैन, सुहैल जैदी, उर्फी, अली कदर, मुनीर आब्दी, वसी हैदर गुड्डू, अहमद जमीर, कासिम मेंहदी, कदर खाॅं, सुजात हुसैन, सिब्तैन मेंहदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद जैगम, रिजवान हसनैन आदि मौजूद थे।
ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी की हुई तैयारी बैठक
3
previous post