अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset
  • निर्धारित समय के अलावां नहीं हो पायेगा रामलला का दर्शन

  • संदिग्धों पर सख्त निगाह रखने का निर्देश

फैजाबाद। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार, डीआईजी, एसपी सिटी अनिल कुमार सिसौदिया, एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान व अयोध्या में होने वाले शिवसेना और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर की बैठक।
बैठक में मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित मजिस्ट्रेटो एवं अधिकारियों को दिये निर्देश। उन्होने कहा कि पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त आज से प्रारम्भ होकर कल 11.28 बजे तक रहेगा। इस दौरान स्नान के लिये घाटो पर बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं की भीड़ होती है। इसके लिए जल पुलिस सजग दृष्टि रखें, जल बैरीकेटिंग की व्यवस्था अच्छी हो, घाटों पर स्वास्थ्य विभाग केन्द्र व एम्बुलेन्स की तैनाती की गई है जिसके बारे में सभी मजिस्ट्रेट व अधिकारी जानकारी रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर समय से इस्तेमाल कर सके। नागेश्वर नाथ मन्दिर में सरयू जी का जल चढ़ाया जाता है जिस कारण वहां निकास द्वार व प्रवेश द्वार पर फिसलन की सम्भावना होती है की साफ-सफाई तथा सभी प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई व भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस व मजिस्ट्रेट आपस में अच्छा समन्वय बनाकर कार्य सम्पन्न करायें। जन्मभूमि के पास दर्शन से भिन्न कोई भी दिखे तो सम्बन्धित व्यक्ति को रोक दें। सर्वोच्च न्यायालय के यथा स्थित बनाये रखने के निर्देश का कड़ाई से पालन करें। ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ रखें, दुकानों को सड़क पर न लगाने दें। उन्होनें नगर निगम को छुट्टा जानवरों को भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से निकालना सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी कार्य स्थल पर अपना शत्-प्रतिशत योगदान दें। बैठक में डीआईजी ने कहा कि सभी तैनात अधिकारी मनोभाव से कार्य करें। नागेश्वर नाथ मन्दिर, सरयू घाट, हनुमानगढ़ी, कनक भवन व रामजन्मभूमि आदि मुख्य स्थलों पर विशेष सर्तकता बरतें। श्रद्धांलुओं को अच्छी से अच्छी व्यवस्था व सुविधा उपलब्ध करायें। रामजन्मभूमि में दर्शन के लिए निर्धारित समय प्रातः 7 से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 12.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक का है। उसी समय लोग दर्शन के लिये जायें।
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने स्नान स्थल पर ही स्नान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये। घाट और आस-पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। मन्दिरों के प्रवेश मार्ग व निकास मार्ग व सभी प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई व भीड़ को व्यवस्थित रखें, फिसलन वाले स्थानों पर बालू छिड़काव की व्यवस्था करें। विशेषकर रामजन्मभूमि मार्ग, दुकानों व ठेलों को किनारे पीछे करें, जिससे जाम की समस्या न हो। एम्बुलेन्स निर्धारित स्थल पर तैनात रहें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल इसका उपयोग किया जा सके। अस्थाई अस्पतालों पर अच्छे डॉक्टर तैनात करने के साथ-साथ सभी उपकरण ऑक्सीजन व सभी आवश्यक दवायें उपलब्ध रखें। कहीं पर भी प्रकाश की कमी न होने पाये, भीड़ वाले क्षेत्रों में पोलो पर पॉलीथीन लपेटना सुनिश्चित करें, कमजोर बैरीकेटिंग को मजबूत करें। उन्होने बताया कि 24 नवम्बर को शिवसेना का कार्यक्रम तथा 25 नवम्बर को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बड़ा भक्त माल की बगिया में धर्म सभा का आयोजन होना है। जिसे संवेदनशीलता की दृष्टि से देखें। सभी अधिकारी समय से ड्यूटी पर रहकर पूर्ण मनोयोग और निष्ठा से कार्य करें। इस अवसर पर सीआरओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर के साथ-साथ ड्यूटी पर लगाये गये सम्बन्धित मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya