The news is by your side.

आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई गई शपथ

अयोध्या। 21 मई को ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस” मनाने का उद्देश्य इसके कारण जनता को हो रहे कष्टों का उल्लेख करके तथा आतंक/हिंसा से राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का उल्लेख करके युवकों को आतंक/ंिहंसा के दायरे से दूर रखना है, इस उद्देश्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आतंकवाद/हिंसा विरोधी शपथ दिलायी।
‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गांे के बीच शान्ति, सामाजिक, सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से भी लड़ने की शपथ लेते है‘‘। इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु जयेन्द कुमार, सीआरओ पीडी गुप्ता, एडीएम सिटी वैभव शर्मा, सहित कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 16 बीघा फसल जलकर राख

Comments are closed.