सावित्री मैरिज पैलेस का हुआ भव्य उद्घाटन, गजल गायन ने बांधा समा
मसौधा । “परखना मत परखने में कोई अपना नहीं रहता , किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता “…..गजल के पाठ से श्रोताओं को यथार्थ से रूबरू कराते हुए प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक ने माता सावित्री देवी की पुण्यतिथि पर सावित्री मैरिज पैलेस के उद्घाटन अवसर पर खानपुर मसौधा मेंआयोजित उद्घाटन समारोह में पंडित सत्यप्रकाश मिश्र ने गाया तो श्रोताओं में ऊर्जा की लहर दौड़ गई ।उन्होंने “चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वह कौन से देश जहां तुम चले गए“…. गजल को पढ़कर सभी की आंखों को नम कर दिया। इसके पूर्व रवीन्द्र कुमार सिंह ने अपने पिता सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम बहादुर सिंह के कर कमलों द्वारा फीता कटवा कर मैरिज पैलेस का उद्घाटन करवाया ।उन्होंने बताया कि मैरिज पैलेस निर्माण माता पिता के आशीर्वाद एवं ममता की नीव पर कराया गया है। मैरिज पैलेस का उद्घाटन माता सावित्री देवी की पुण्यतिथि पर किया गया है ऐसे में क्षेत्र के गरीब बेटियों की शादी में निशुल्क व्यवस्था दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, सपा नेता अमर बहादुर यादव, गोसाईगंज के पूर्व विधायक पिता भगवान बक्स सिंह, बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौगान ,अखिलेश्वर सिंह, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिंह राजू, श्री भरत तपोभूमि नंदीग्राम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।