आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
फैज़बाद। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, गरीबी , महंगाई , भुखमरी, कुपोषण, अशिक्षा , गरीब आदमी की बेहतर इलाज की व्यवस्था और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर केंद्र व प्रदेश सरकार की नाकामी पर जनता सरकार से सवाल न करें इसीलिए भाजपा व उसकी सहयोगी संगठन मंदिर मुद्दे को हवा देकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे है । उन्होंने कहा कि जनता की बुनियादी मुद्दों पर बात होनी चाहिए सत्ता में बैठे लोगों को इन बुनियादी सवालों पर काम करना चाहिए ना की नफरत की राजनीति जिससे समाज में भय का माहौल पैदा हो उन्होंने कहा कि अयोध्या में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है मंदिर बनाने के नाम पर अपने राजनीतिक फायदे के लिए अयोध्या का इस्तेमाल करने वाले राजनीतिक दल का जनता की बुनियादी सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि नफरत की राजनीति से नहीं विकास से होगा समृद्ध राष्ट्र विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नफरत की राजनीति को हवा दे रहे हैं कुछ राजनीतिक दल ऐसे लोगों के बहकावे में जनता नहीं आएगी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधिय करते हुए ये बात कही उन्होंने कहा क़ि भाजपा व उसकी सहयोगी संगठन जनता की बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मंदिर मुद्दे को हवा दे रही है अयोध्या के लोगो में भीड़ का भय पैदा किया जा रहा है।
प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि केंद्र में साढे 4 साल प्रदेश में डेढ़ साल से सरकार चलाने वाली बीजेपी अयोध्या के लोगों के विकास के लिए कुछ नहीं किया और अब जब 6 महीने में लोकसभा का चुनाव होना है बीजेपी व उससे जुड़े संगठन मंदिर के नाम पर बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे है । बैठक में जिला प्रभारी डॉ शचींद्र वर्मा ने यूपी को चार राज्यों में विभाजित करने की मांग को लेकर पार्टी द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की साथ ही साथ मेले के बाद हस्ताक्षर अभियान फिर से शुरू करने के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी बैठक में जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिंह मोहम्मद स्टाइल अनिल कुमार प्रजापत शौकत अली गायत्री मिश्रा और राजीव अशोक गौड़ मोहम्मद दानिश मोहम्मद शारजाह राम कुमार साहनी माधुरी मौर्य हुस्ने आलम झिंकु राम कोरी ओम प्रकाश पासवान गुरु प्रसाद यादव अवधेश वर्मा शेषमणि मिश्रा अरुण कुमार मिश्रा मोहम्मद अली सुनील कुमार मौर्य प्रहलाद शर्मा दिनेश श्रीवास्तव आज प्रमुख लोग थे ।