in

“नई पहल-एक युवा सोच“ संस्था ने गांवों में कराया पौधरोपण

मिल्कीपुर। तहसील क्षेत्र के कुछ नव-युवकों जोकि सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं,द्वारा “नई पहल-एक युवा सोच“ संस्था का गठन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य ’समाज की बेहतरी’ है इस संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्राम सभाओं के गांवों में जाकर पौध वितरण के उपरांत पौधरोपण कराया गया तथा लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया

इस मौके पर कोर टीम के सदस्य रजनीश, कर्म बहादुर व सहायक टीम के सदस्य अजय, सुनील, विनोद, लव कुश और नरेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे। संस्था के संस्थापक ने बातचीत के दौरान बताया पौधरोपण कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा तथा उन्होंने यह भी बताया उनकी दस सदस्यों की एक कोर टीम है जो पर्यावरण के साथ-साथ अन्य प्रभागों पर काम कर रही है

लॉकडाउन के उपरांत शिक्षा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य किया जाएगा। कोर टीम के सदस्य नरेन्द्र यादव, नीरज यादव, महेन्द्र तिवारी, बृजेश यादव, रजनीश पाण्डेय, रामसूरत चौहान, सौरभ शर्मा, जितेंद्र कुमार, रजनीश यादव, कर्म बहादुर चौरसिया शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भाइयों में जमकर मारपीट, एक की मौत

तेज आंधी में गिरे पेड़़, दबकर दो की मौत, चार घायल