शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगे अभियान
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे“शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगे“अभियान के तहत जगनपुर, गंगौली, सनेथू, अचारी के अरमानों सगरा चौराहे पर फोल्डर वितरण किया। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने लोगों से शहीदों के विचारों को पढ़ने और समाज को उसके मुताबिक गढ़ने की अपील किया।
श्री पाण्डेय ने कहा कि देश की सरकार नयी पीढ़ी तक शहीदों के अरमानों को पहुंचाने में निरंतर बधाएं खड़ी करती रही है। नवजवानों को इसके खिलाफ संगठित अभियान चलाना पडे़गा। इस दौरान लोगों से संकल्प पत्र भरवा कर शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने संकल्प कराया। अभियान में सलाम जाफरी, हमीदा अजीज, देवेश ध्यानी, विनीत कनौजिया, विकास सोनकर, आशीष जायसवाल, कल्लू खां, फैज़ अहमद ने भाग लिया।