अयोध्या। कचहरी लॉकप से बीते गुरूवार को फरार हत्या आरोपी अभियुक्त को कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मंडल कारागार से बृहस्पतिवार को 52 बंदियों को न्यायालय पुलिस वाहन से पुलिस कस्टडी में भेजा गया था देर शाम न्यायालय से मंडल कारागार लौटने पर गिनती कराए जाने पर मात्र 51 बंदी मिले थे एक बंदी कम होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए पता करने पर मालूम हुआ की हत्या आरोपी 30 वर्षीय विनय मौर्य और कुन्नू पुत्र भग्गू निवासी अलीना भारी थाना महाराजगंज कचहरी लॉकप से फरार हो गया जिसकी प्राथमिकी कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई। कोतवाली नगर पुलिस की काफी मशक्कत करने पर फरार हुए हत्या आरोपी विनय मौर्य को कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 224 के अंतर्गत जेल रवाना किया वहीं कचहरी लॉकअप पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है।
3
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail