The news is by your side.

परिवार रजिस्टर की नकल पाने के लिये भटक रहे नगर पंचायत के लोग

-अधिकारियों के चक्कर काट रहे नगर पंचायत के निवासी

सोहावल। नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में शामिल किये गये आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले लोगों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ता था। अब इन 6 गांव के निवासियों के लिए इनका परिवार रजिस्टर अब एक पहेली बन गया है। इसकी एक नकल पाने के लिए लोग सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे है। लेकिन जारी करने वाला कोई नहीं मिल रहा है।

Advertisements

साल्हेपुर निमैचा, सोहावल, कटरौली, उचितपुर, विशुनपुर सारा, खिरौनी राजस्व गांव को मिला कर नगर पंचायत का गठन हुआ। एक वर्ष बीतने को है। लेकिन नगर पंचायत अब तक अपनी जिम्मेदारियों से दूर खड़ी दिखाई पड़ रही है। चेयरमैन और ईओ के बीच चल रहे शीत युद्ध के कारण विकास की गाड़ी स्टार्ट ही नहीं हो पाई है, तो वहीं यहां के निवासियों को छोटे छोटे दस्तावेजी कागजों के लिए भटकना पड़ रहा है। ताजा मामला परिवार रजिस्टर की नकल को लेकर सामने आया है। जिसको जारी करने वाली कोई जिम्मेदार इकाई ही लोगों को खोजे नहीं मिल रही।

आवेदन करने वालों को नकल जारी करने से विकास खण्ड,नगर पंचायत और तहसील तीनों ने हाथ खड़ा कर लिया है।ए डी ओ पंचायत राजीव कुमार का कहना है कि परिवार रजिस्टर के सारे दस्तावेज नगर पंचायत को हस्तांतरित कर दिए गए हैं।अब नकल वहीं से जारी होगी।जब इस सम्बन्ध में नगर पंचायत  ई ओ सचिन कुमार पटेल से बात की गयी तो उनका कहना है कि  हमें नकल जारी करने का कोई अधिकार नहीं मिला है। हम कैसे जारी कर सकते हैं?  तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि मामला टेढ़ा है।नगर पंचायत को जारी करना चाहिए। जल्द ही कोई रास्ता निकल आयेगा।

Advertisements

Comments are closed.