कहा- छेड़छाड़ कर फोटो की गयी वायरल, हुआ सामाजिक व मानसिक उत्पीड़न
फालोअप
अयोध्या-फैजाबाद। अयोध्या की सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी सागरिया पट्टी के नागा साधु अनिल दास ने सोशल मीडिया पर वायरल की गयी अश्लील फोटो पर गम्भीर रूख अपनाते हुए राम जन्मभूमि थाना में मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों के विरूद्ध नामजद रिर्पोट सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत दर्ज कराया है। आरजेबी थाना ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ई व 67 सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तप्तीस शुरू कर दी है।
नागा साधु अनिल दास ने मुख्य अभियुक्त सूरजदास उर्फ सुनील पाल पुत्र एतेन्द्र पाल निवासी हलुआपार पोस्ट गौरा उपाध्याय लालगंज जनपद बस्ती व उनके सहयोगी शिव कुमार यादव, जय पाण्डेय, मन्नू शरण, राव विकास, यूसूफ खान आदि के विरूद्ध नामजद रिर्पोट दर्ज करा कार्यवाही करने की मांग किया है।
वादी साधु अनिल दास चेला बलरामदास ने जो तहरीर दी है उसमे कहा गया है कि मेरी फोटो सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ करके गलत तरीके से चलाया जा रहा है जिससे मेरा मानहानि हो रहा है। उपरोक्त लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरी फोटो में छेड़छाड़ करके वायरल किया है। उक्त तस्वीर वायरल होने से मेरी सामाजिक छवि धूमिल हुई है और मुझे मानसिक आघात पहुंचा है। फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल करने की धमकी सूरज दास उर्फ सुनील पाल ने एक सप्ताह पहले दी थी। यह व्यक्ति मेरे बाराबंकी आश्रम में रहता था और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था इसकी जानकारी मैने अपने गुरू श्री बलराम दास को दी थी उन्होंने अपने आश्रम से उसे निकाल दिया था। इसी बात से वह मुझसे नाराज था।