in ,

बार और बेंच के बीच आपसी सामंजस्य जरूरी :आनन्द सेन

– बीकापुर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

बीकापुर। बीकापुर तहसील के बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव सभागार में आयोजित संपन्न हुआ। बतौर मुख्यअतिथि व अयोध्या बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने नव निर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री /सपा के पूर्व विधायक आनन्द सेन यादव ने कहा कि बार और बेंच के बीच आपसी सामंजस्य होना आवश्यक है। दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। बार और बेंच की समस्याओं का समाधान आपस में मिल बैठ कर कर लेना चाहिए। उन्होंने नवनिर्वाचित तहसील बार अध्यक्ष मैनुद्दीन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अयोध्या बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार चौबे ने उपाध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, मंत्री श्याम नारायण पांडे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम गौड़ संयुक्त सचिव सतीश चंद श्रीवास्तव अजय भारती लेखा परीक्षक रविशंकर श्रीवास्तव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य देव नारायण यादव रमेश कुमार सदानंद पाठक हनुमान दत्त वर्मा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत यादव अवधेश कुमार वर्मा बृजेश कुमार तिवारी हरगोविंद वर्मा प्रवीण कुमार यादव को शपथ दिलाई।

शपथ समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष श्याम मनोहर पांडे तथा संचालन शेख मोहम्मद इस्हाक ने किया इस मौके पर उप जिला अधिकारी केडी शर्मा तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता पूर्व अध्यक्ष रामतेज वर्मा बैजनाथ यादव प्रमोद शर्मा, हरिहर प्रसाद यादव उमेश चंद पांडे , चंद्र भूषण दुबे तुलसीराम तिवारी ओम प्रकाश यादव, बृजेश यादव, घनश्याम यादव, आबाद अहमद खां, के अलावा सपा नेता संजय यादव जयप्रकाश यादव धनीराम यादव, भाजपा के राकेश राना, समेत लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

एनजीटी के आदेश पर मशीन द्वारा कूड़ा निस्तारण शुरू

श्रृंगीऋषि आश्रम से शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन