Breaking News

श्रृंगीऋषि आश्रम से शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन

-स्थानीय लोगों ने बस के चालक व परिचालक का किया स्वागत

गोसाईगंज। गोसाईगंज बाजार तथा आसपास गावो मे रहने वालो के लिए शुक्रवार का दिन उपलब्धि भरा रहा।समाजसेवी जगदीश कुमार जायसवाल के अथक प्रयास पर 6 अगस्त से पौराणिक एवं पुत्रेष्टि यज्ञ स्थल श्रृंगीऋषि-(महबूबगंज)से पीएम के संसदीय क्षेत्र भगवान महादेव की नगरी काशी विश्वनाथ(बनारस)तथा तीर्थ स्थल प्रयागराज (इलाहाबाद)के लिए अकबरपुर डिपो के बस सेवा की शुरुआत हो गई।दोनो बसे महबूबगंज से चलकर सुबह साढे 6 बजे जैसे ही ठंडीसडक पर पहुंची,लोगो के खुशी का ठिकाना नही रहा।व हा पहले से मौजूद कस्बे वासियो ने जगदीश कुमार जायसवाल की अगुवाई मे “जय श्री राम“ के गगनभेदी नारों के साथ प्रयागराज तक ले जाने वाले बस चालक जयराम यादव-परिचालक शिवा -कांत मिश्रा तथा काशी बस चालक पलकधारी यादव एवं परिचालक राम चन्द्र प्रजापति का मुह मीठा कराया और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

भाजपा नेता शेखर जायसवाल ने इन दोनो बसो के संचालन पर खुुशी जाहिर करते हुए समाजसेवी के भागीरथ प्रयास की सराहना की। अखिल भारत उधोग व्यापार मंडल/केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के नगर अध्यक्ष हेमंत कसौधन ने कहा कि दोनो बसो के संचालन मे श्री जायसवाल की अहम भूमिका है,जिसे इग्नोर नही किया जा सकता।इन्ही के लिखापढी पर ही गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को कई सुबिधाये मिली हुई है।समाजसेवी हनुमान सोनी ने कहा कि काशी तथा प्रयागराज के लिए महबूबगंज-गोसाईगंज से सीधी बस सेवा न होने के कारण मजबूरन लोगो को धन व समय खर्च कर प्रायबेट वाहनों से आना जाना पडता था।राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कसौधन ने कहा कि इन बसो के चलने से ग्रामीणो के साथ साथ निश्चिंत ही ब्यापारियो को लाभ होगा।सभासद एशो0 के जिलाध्यक्ष अशोक चौरसिया,जिला उपाध्यक्ष/सभासद जगदंबा कसौधन,ध्रुव भोजवाल,सुदीप मोदनवाल,अवधेश स्वर्णकार,श्यामलाल,मुन्ना वर्मा ने क्षेत्रवासियो को मिली इस सुबिधा के लिए समाजसेवी की भूरि भूरि प्रशंसा कर बधाई दिया।

अकबरपुर डिपो के एआरएम सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि डिपो की बस संख्या यूपी 42 टी 7206 प्रयागराज जाने के लिए महबूबगंज से सुबह 6 बजे छूटकर सवा 6 बजे गोसाईगंज पहुचेगी तथा काशी/वाराणसी को जाने वाली बस संख्या यूपी 15 एटी 1136 महबूब गंज से सुबह साढे 6 बजे चलकर पौने 7 बजे गोसाईगंज पहुचेगी।वापसी मे यही बस प्रयागराज से पौने 12 बजे चलकर पौने 5 बजे गोसाईगंज एवं सवा 5 बजे महबूबगंज पहुचेगी।इसी तरह काशी से वापस आने वाली बस दोपहर पौने एक बजे चलकर रात 8 बजे गोसाईगंज तथा साढे 8 बजे महबूबगंज पहुचेगी।

उक्त अवसर पर राम कृृपाल गुप्ता,रामजी सोनी,श्री प्रकाश सोनी,पूर्व सभासद बजरंग प्रसाद चौरसिया,राम- कुमार सेठ,अनिल कुमार मल्हू,दवा ब्यवसाई अरूण गुप्ता,जमशेद अंसारी, लल्लू कसौधन,हनुमान टाफी वाले, बैजनाथ सोनी,दिनेश जायसवाल,प्रदुम्म गुप्ता,डा0 रामाज्ञा,महमूद हसन राना इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा

About Next Khabar Team

Check Also

भारत में सोलर एनर्जी की विशाल संभावनाएँ : डॉ. उपेन्द्र

-विवि में सोलर एनर्जी, सोलर सेल की चुनौतियाँ एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.