अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या मे प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में में मंदिर परिसर मे किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर किसी भी श्रद्धालु को यदि स्वास्थ्य सेवा देने के लिए यदि अस्पताल पहुंचा हो तो एम्बुलेंस की जरूरत रहती हैं। वहीं अब रामनवमी नजदीक आते ही एक फाउंडेशन ने रामलला को एम्बुलेंस भेंट किया गया की है।
श्रीराम लला के भक्तों को परेशानियों से बचाने के लिए कर्नाटक के एम एस रमैया फाउंडेशन की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को श्री राम लला को सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस प्रदान की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को विश्व के मानचित्र में अनोखा स्थान दिलाने में जुटे हुए हैं। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। सरकार अयोध्या पहुंचने वाले हर एक श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित रहती है।
जिले का स्वास्थ्य महकमा भी प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अलर्ट पर है। फाउंडेशन के एम.आर.पट्टाभिराम और उनकी पत्नी अनिता की ओर से ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद गिरि,डा.अनिल मिश्र, स्वामी प्रसन्न तीर्थ, निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने एंबुलेंस स्वीकार की। अनिल मिश्र ने बताया कि श्रीराम लला के भक्तों को आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निमित्त गिफ्ट के रूप में यह एंबुलेंस दी गई है।
प्राण प्रतिष्ठा से ही रामलला पर उपहारों की बौछार हो रही है। सोने चांदी के आभूषण से लेकर अन्न धन तक लोग यथाशक्ति न्यौछावर कर रहे हैं। बड़े-बड़े औद्योगिक घराने के लोगों ने स्वर्ण मालाओं से लेकर हीरे जड़ित मुकुट तक भेंट किया है। बड़े-बड़े कारोबारियों ने रामलला के दर्शन करने पहुंचे भक्तों के लिए भी अपना खजाना खोल दिया था।
रामलला के भक्तों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यहां आने वाले हर श्रद्धाल का ख्याल भी रखा जा रहा है। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। खास तौर से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अक्सर तैयार रहती। श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था भी बनाई गई दर्शन करने के लिए।