-मूक-बधिर, यतीमखाना और गुरुकुल के एक-एक छात्र को आर्थिक मदद
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने शुक्रवार को इस वर्ष 26वें माटी रतन सम्मान के लिए चयनित लोगों के नामों घोषणा कर दी। इस वर्ष उर्दू साहित्य के क्षेत्र में यह सम्मान फ़िल्मकार, वैज्ञानिक व शायर गौहर रजा हिंदी के क्षेत्र में क्रांतिकारी लेखक व इतिहासकार सुभाष चंद्र कुशवाहा और बाल साहित्य के क्षेत्र में आज का अभिमन्यु के रूप में चर्चित बाल लेखक मृगेंद्रराज पांडेय को काकोरी कांड के शहीदों की सहादत के शताब्दी वर्ष पर 19 दिसंबर को आयोजित समारोह में दिया जाएगा।
यह जानकारी अवंतिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अशफाक उल्लाह मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकान्त पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि माटी रतन समान के अलावा समारोह में प्रतिवर्ष तीन छात्रों को पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद भी दी जाती है जिसके लिए चयन समिति ने मूक बधिर विद्यालय के विशाल, बड़ी बुआ यतीमखाने के शहजादे और निशुल्क गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र सर्वेश पांडेय का नाम चयनित किया है।
साथ ही प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष काकोरी कांड के शहीदों की शहादत दिवस को लेकर 14 दिसंबर को मनोहरलाल इंटर कालेज में गीता देवी निबंध और डॉ. शैलेश पांडेय स्मृति समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए व्यवस्थापक दान बहादुर सिंह और केंद्र व्यवस्थापक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार को बनाया गया है।