The news is by your side.

विधायक ने बाहर से आ रहे यात्रियों को हाइवे पर कराया जलपान

बाहर से आए लोगो की अस्थाई घर की व्यवस्था

मवई। जिले की सीमा पर स्थित हाइवे चौकी पर बने चेक पोस्ट पर भारत लॉक डाउन के चलते ट्रक बस डीसीएम आदि वाहनों से आ रहे भूखे प्यासे लोगो को प्रशासन व समाजसेवियों के द्वारा फल फ्रुड पानी आदि खाने पीने की व्यवस्था कराई गई है।इन वाहनों को रोककर संत निरंकारी ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा भोजन पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।भारी पुलिस बल चेक पोस्ट पर मौजूद है।दिल्ली मुम्बई गुजरात राजस्थान आदि जगहों से लोग अपने घरों के लिए पलायन कर चुके है।यंहा तक कि लोग आटो मोटरसाइकिल व साइकिल से ही अपने ज्ञातव्य स्थान के लिए निकल चुके है।लोगो मे लॉक डाउन को लेकर दहसत व्याप्त है।कुछ यात्रियों ने बताया कि मुझे खाने पीने की व्यवस्था नही हो पा रही थी इस लिए हम लोग पैदल ही अपने घरों के लिए निकल चुके है।रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने जब ये सुना कि भारी संख्या लोग भूखे प्यासे वाहनों से अपने घरों को जा रहे है तो उन्होंने दोपहर बाद हाइवे पर स्थित रेंज कार्यालय परिसर बसौड़ी पौधशाला पर भी संतरा,केला व पानी यात्रियों के वाहनों को रोककर वितरित करवाया।इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक निपुण अग्रवाल एसडीएम विपिन कुमार सिंह थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह समाजसेवी जगन्नाथ यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रूदौली तहसील क्षेत्र के जो भी मजदूर बाहर रहता है उसे वापस आने पर रूदौली क्षेत्र में स्थित डीएसएम पब्लिक स्कूल रौजागांव में ठहराया जाएगा।जिसका रविवार को विधायक रामचंद्र यादव के साथ एसडीएम रूदौली विपिन कुमार सिंह सीओ रूदौली निपुण अग्रवाल तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने डीएसएम पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया।स्कूल मैनेजमेंट को व्यवस्था करने का निर्देश दिया।विधायक ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार जो भी रूदौली तहसील क्षेत्र के लोग बाहर से आएंगे उन्हें यहाँ ठहराया जाएगा।वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम जांच करेगी उसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.