The news is by your side.

कामाख्या धाम में बंदरों को विधायक ने कराया भोजन

रूदौली ।मवई ब्लाक के गोमती तट पर सुनवा गांव के घने जंगलो में स्थित पौराणिक मां कामाख्या भवानी धाम में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने बेजुबान बन्दरो को भोजन कराया।इस दौरान विधायक ने लोगो से अपील की बेजुबानो की सेवा करने की अपील की।ज्ञातव्य हो कि लाक डाउन के चलते आजकल मंदिर के कपाट बंद होने के नाते लोगो का आगमन नही हो रहा हैबंद है। जिससे वहां पर श्रद्धालुओं का आना-जाना नहीं हो रहा है।ऐसे में मंदिर के आस पास रह रहे सैकड़ो बन्दर के भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है।क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मंगलवार को कामाख्या धाम पहुच कर वहां मौजूद बन्दरो को बड़े ही प्रेम से लइया और चना खिलाया।सैकड़ों की संख्या में मौजूद हुए बन्दरो बड़े ही चाव से खूब लइया चना खाया। इस अवसर पर राम जन्म,जय प्रकाश“लल्लू“ भाजपा नेता शीतला प्रसाद उर्फ करिया शुक्ला, वैद्यनाथ, अजय कुमार शुक्ला ,मूलचंद ,जंग बहादुर मौजूद रहे।।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  जिगनाही जंगल में लगी भीषण आग,  10 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी भी जलकर राख

Comments are closed.