-सड़कों के नवनिर्माण सहित विकास योजनाओं पर की चर्चा
अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा बीकापुर की विभिन्न सड़कों के नवनिर्माण, कई पुलों,कई पौराणिक मन्दिरों को पर्यटन हेतु सुंदरीकरण कराने,सिंचाई की सुविधाओं सहित जनपद अयोध्या में हो रहे विभिन्न विकास योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक ने गन्ना किसानों के लिए महत्वपूर्ण सड़क मसौधा सुचित्तगंज मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण हेतु धन उपलब्ध कराने एवंम रौनाही ड्योढ़ी मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण कराने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान को सभी मुद्दों के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।